HeadlinesHindi News
कहीं लोहा नहीं, 392 खंभे, 44 दरवाजे.. अयोध्या के राम मंदिर से जुड़े 12 फैक्ट Ram Mandir interesting Facts Ayodhya Ram lala Pran pratishtha architecture gold helobaba.com
22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) में होने जा रहे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या (Ayodhya) नगरी तैयार हो रही है. एक तरफ मंदिर का काम तेजी से चल रहा है तो वहीं इस शहर की सड़कें भी गुलजार होती दिख रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले के कार्यक्रम भी मंगलवार, 16 जनवरी से शुरू हो गए जो 21 जनवरी तक चलेंगे. इसका पूरा शेड्यूल भी आ चुका है.
ऐसे में चलिए आपको अयोध्या में तैयार हुए राम मंदिर से जुड़ीं 12 खास बात बताते हैं. हम आपको इस मंदिर से जुड़ीं हर छोटी-बड़ी बात बताएंगे- जैसे इसकी लंबाई-चौड़ाई, इसमें कितनी दरवाजे होंगे, यह कितना मंजिला होगा? किस मंजिल पर क्या होगा? राम लला के अलावा और किसका मंदिर परिसर में बनाया जाएगा?