तेजस्वी यादव के दिल्ली वाले घर की नहीं है यह फोटो, दावा गलत This photo is not of Tejashwi Yadav’s Delhi house, claim false. helobaba.com
यह वायरल दावा तेजस्वी यादव को ED के कई दौर की पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद आया है.
रिपोर्ट लिखे जाने तक X (पूर्व में ट्विटर) पर इस पोस्ट को 6.47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था.
(इस दावे को शेयर करने वाले अन्य पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)
क्या यह सच है?: नहीं, यह सच नहीं है. यह तस्वीर RJD के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना के बिहार के पटना वाले घर की है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने इस दावे में दिखाई गई तस्वीर का गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें मार्च 2023 की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में RJD नेता सैयद अबू दोजाना की प्रोफाइल में यह तस्वीर छपी थी. वह भी इस मामले में आरोपी है.
फोटो के कैप्शन में बताया गया है कि इसमें दोजाना (काले रंग के कपड़ों में) को पटना में अपने आवास की बालकनी में खड़ा दिखाया गया है.
गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स डालने पर हमें Stock Image की वेबसाइट Getty Image पर उसी घर की एक तस्वीर मिली.
इसके कैप्शन में बताया गया है कि, ‘यह दोजाना का घर है और उनकी पहचान लालू प्रसाद यादव के “करीबी सहयोगी” के रूप में हुई थी.’