दिल्ली HC में MS Dhoni पर मानहानि केस में सुनवाई, क्या है पूरा मामला? helobaba.com
बता दें, मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी खिलाफ धोनी ने 15 करोड़ के धोखाधड़ी का केस रांची कोर्ट में दर्ज कराया था. इसके बाद, मिहिर और उनकी पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
मिहिर दिवाकर और सौम्या ने अपनी याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि धोनी और उनके संबंधियों की ओर से जो बातें कही जा रही हैं, वो झूठ और दुर्भावना पूर्ण है, उन्हें तुरंत रोका जाए. इसके अलावा, उनके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिस तरह की खबरें चल रही हैं, उससे उनकी छवि धूमिल हो रही हैं. उन खबरों को हटाया जाए और उन पर हर्जाना लगाया जाए.
विवाद की जड़ दिवाकर, उनकी पत्नी और धोनी के बीच 2017 के एक करार से जुड़ी है. इस करार के मुताबिक, ये तीनों दुनिया भर में क्रिकेट एकेडमी खोलने को लेकर सहमत हुए थे. धोनी के शिकायत के मुताबिक, धोनी ने 15 अगस्त, 2021 को ही अरका स्पोर्ट्स से एग्रीमेंट वापस ले लिया था. लेकिन मिहिर ने उनके नाम पर “एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी” और “एमएस धोनी स्पोर्ट्स एकेडमी” खोलीं, उनके नाम का यूज किया और पैसे बनाए.
धोनी ने अपने बिजनस पार्टन मिहिर और सौम्या के खिलाफ 15 करोड़ के घपले का आरोप लगाया. जिसे लेकर महेंद्र सिंह धोने ने रांची कोर्ट में मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास पर धोखाधड़ी का मुकदमा दायर कर दिया.
आरका स्पोर्ट्स कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, मिहिर आरका स्पोर्ट्स कंपनी के फाउंडर और मिहिर की पत्नी सौम्या दास डायरेक्टर हैं. वहीं, धोनी इसके मेंटर हैं.