HeadlinesHindi News
पेरिस ओलंपिक की रेस से बाहर हुई भारतीय महिला हॉकी टीम, जापान ने 1-0 से दी मात|Photos Indian women’s hockey team out of the race for Paris Olympics, Japan defeated 1-0 helobaba.com
भारतीय महिला हॉकी (Indian Women Hockey Team) टीम इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक (olympic) खेलों में भाग नहीं ले पाएगी. महिला हॉकी टीम रांची में खेले जा रहे ओलंपिक क्वॉलीफायर मुकाबले में टॉप 3 में जगह बनाने में नाकाम रही है. आज तीसरे पोजिशन के लिए खेले गए मुकाबले में भारत की महिला टीम जापान से 1-0 से हार गई. बता दें कि भारत की महिला हॉकी टीम ने पिछले ओलंपिक में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.