HeadlinesHindi News

मध्यप्रदेश के सतना की बेटी डाॅ स्वप्ना वर्मा को मिला सुश्रुत अवार्ड, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित helobaba.com

Follow Us On

googlenews

सतना,मध्यप्रदेश।।  मध्यप्रदेश के छोटे से शहर सतना की बेटी डाॅ स्वप्ना वर्मा को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सुश्रुत अवार्ड से नवाजा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी ने गुरुवार को यहां भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डाॅ स्वप्ना वर्मा को सुश्रुत अवार्ड से सम्मानित किया।
इस मौके डाॅ स्वप्ना वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने देश के गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना लाकर उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी भावनाओं का भी ध्यान रखा है।

मध्यप्रदेश के सतना की बेटी डाॅ स्वप्ना वर्मा को मिला सुश्रुत अवार्ड, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

डिजिटल प्लेटफाॅर्म ‘मेडिकली स्पीकिंग’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक पैनल परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आयुष्मान भारत से देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले गंभीर बीमारियों के इलाज के बारे में सोच भी नहीं सकते थे वो अब इस योजना का लाभ उठाकर अपना इलाज करवाने में सक्षम हुए हैं।डाॅ स्वप्ना वर्मा मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन की संस्थापिका है।

वह अपनी संस्था के माध्यम से अपने ‘स्वस्थ सतना समृद्ध प्रकल्प’ के तहत 272 दिनों में सतना संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में 63 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर करीब 43,500 लोगों के रक्त एवं मूत्र के सैंपल एकत्र कर उनकी जांच करवाई है। यह जानकारी फाउंडेशन से मिली। जानकारी के अनुसार, इन शिविरों में 56000 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया और इन शिविरों में लगभग 4 लाख यूनिट दवाइयां का निःशुल्क वितरण किया गया। मधुरिमा सेवा संस्कार की ओर से सतना में पिछले साल आयोजित नेत्र परीक्षण महाशिविर के लाभार्थियों में से 2000 से ज्यादा लोगों को चश्मों का वितरण किया गया और 100 से ज्यादा मरीज की आंखों का मुफ्त ऑपरेशन किया गया है।

डाॅ स्वप्ना वर्मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरणा ग्रहण करके ‘बीमारी मुक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रयासरत है।उन्होंने क्लीनिक ऑन व्हील की परिकल्पना को जमीन पर उतारा है, जो चलता फिरता अस्पताल है और इसके जरिए दूरस्थ इलाकों में रहने वालों को आसानी से चिकित्सा सुविधा सुलभ हो पा रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस क्लीनिक ऑन व्हील में मौजूद चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण ,खून और पेशाब की जांच कर दवाइयां भी उपलब्ध कराते हैं।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में डाॅ स्वप्ना वर्मा के इस योगदान के लिए मेडिकली स्पीकिंग प्लेटफाॅर्म ने भारत के सेवाधारी की उपाधि से नवाजा है और उन्हें सुश्रुत अवार्ड से सम्मानित किया है।डॉ वर्मा ने हील रूरल इंडिया मिशन की स्थापना भी की है इसका मकसद दूरस्थ ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में घर-घ्थ्य सुविधा पहुंचाना है। एक तरफ जहां बीमारी का पूर्वानुमान कर उपचार के कदम बढ़ाए जा रहे हैं तो वहीं जांच और दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है । इसके साथ ही बेहतर जीवन शैली अपनाने के तरीके भी बताए जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं से आमजन को अवगत कराया जा रहा है। डॉ वर्मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानकर अंत्योदय को अपने जीवन का अंतिम लक्ष्य मान चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button