राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ‘प्रसाद होम डिलीवरी’ के भ्रामक विज्ञापन वायरल Ram Mandir Prasad online home delivery order false claim fake news amazon ayodhya helobaba.com
अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, घर पर प्रसाद पहुंचाने का दावा करने वाले विज्ञापन इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट ही नहीं, यहां तक कि समाचार संगठनों ने भी ऐसे आर्टिकल्स छापे हैं, जिसमें लोगों को बताया गया है कि वे अपने घरों तक मंदिर से प्रसाद कैसे मंगाए.
विज्ञापन देने वालों में ‘खादी ऑर्गेनिक’ और ‘मंदिर दर्शन’ जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो मिठाइयां बेच रही हैं और इसका विज्ञापन इस तरह कर रही हैं कि यह मिठाई 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से प्राप्त की जाएगी.
अमेजन पर भी है एड: ‘बिहारी ब्रदर्स’ ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के नाम से लगभग छह अलग-अलग मिठाई प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया है.
उनके सभी प्रोडक्ट्स का दावा है कि यह प्रसाद “सीधे राम मंदिर, अयोध्या से आएंगे.”