30 मिनट में लखनऊ से अयोध्या- हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू, यहां जानें डिटेल्स Ayodhya Lucknow Helicopter service details price ticket book Ram Mandir Prana Pratishtha helobaba.com
विनोद कुमार ने आगे कहा, “हम आसपास के हवाई अड्डों के साथ लगातार संपर्क में हैं आज की बैठक सिर्फ एक औपचारिक बैठक थी. लगभग 100 विमानों की लैंडिंग का विवरण हमारे पास पहुंच गया है.”
सभी विमान अयोध्या में यात्रियों को उतारेंगे और लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज जैसे नजदीकी हवाईअड्डों पर जाएंगे क्योंकि हमारे पास केवल आठ बे (स्टैंड) हैं जो व्यस्त रहेंगे.
विनोद कुमार ने आगे कहा, जिस दिन पीएम का विमान आएगा, उस दिन एक से चार बे व्यस्त होंगे और केवल चार बे ही बचे रहेंगे. केवल खास विजिटर्स को ही यहां ठहराया जा सकता है. हालांकि 22 जनवरी को भी रेगुलर फ्लाइट जारी रहेंगी. अगले एक-दो दिनों में यह सब कुछ फाइनल हो जाएगा.
श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी आएंगे. साथ ही देश के कई बड़े-बड़े साधु संत समेत कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगीं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)