HeadlinesHindi News
Fact Check: नागपुर में ‘डीजे की धमक’ से नहीं गिरी दीवार, दावा गलत helobaba.com
(ट्रिगर वार्निंग: स्टोरी में दुर्घटना के दृश्य है. दर्शक अपने विवेक का इस्तेमाल करें.)
सोशल मीडिया पर इस कैप्शन के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है कि, “ऊंची आवाज में DJ बजाने से पैदा हुए “कंपन्न” (Vibrations) के कारण से नागपुर में दीवार गिरी और कई लोग घायल हो गए.”
क्या है दावा ? : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि डीजे की तेज आवाज के कारण उत्तपन्न होने वाले वाइब्रेशन या धमक से नागपुर में एक दीवार गिर गई.