HeadlinesHindi News
Ira Khan की रिसेप्शन में राजपाल यादव की मस्ती, रेखा और सचिन संग शेयर की तस्वीरें Sachin, Rekha, Ritesh Deshmukh many attended Ira Khan’s reception helobaba.com
बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) के रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में राजपाल यादव के साथ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), रेखा (Rekha), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), शहनाज गिल जैसे कई मशहूर हस्तियां नजर आई. हाल ही में आमिर खान की बेटी की रिसेप्शन पार्टी मुंबई में आयोजित हुई थी, जिसमें सिनेमा, राजनीति और बिजनेस जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की थी. बता दें कि 10 जनवरी को आइरा ने नूपुर शिकरे के साथ उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.