HeadlinesHindi News
Iran strikes in Pakistan, two killed and three injured, PAK said – ‘There will be serious consequences’| Iran ने की पाकिस्तान में स्ट्राइक, दो की मौत-तीन घायल, PAK बोला helobaba.com
जैश अल-अदल, या “न्याय की सेना”, 2012 में स्थापित एक सुन्नी आतंकवादी संगठन है. इसका संचालन पाकिस्तान से होता है. यह ईरान का विरोधी और कट्टर दुश्मन है. यह ईरान की सीमा में घुसकर कई बार वहां की सेना पर हमले और बमबारी करता रहा है.
ईरान पहले भी इस आतंकावादी संगठन के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा है, लेकिन पाकिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन हमला आश्चर्यचकित करने वाला है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)