Satna News :माँ के साथ मारपीट कर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार, बेटा ही निकला मा का हत्यारा helobaba.com
Satna News : पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर आशुतोष गुप्ता जी के कुशल निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक में मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ कि गयी बड़ी कार्यवाही।
दिनाँक 14/01/23 को सूचनाकर्ता दिलीप सेन पिता मुन्ना लाल सेन निवासी ग्राम पोड़ी थाना मैहर द्वारा अपनी माँ की एक्सीडेंट से मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर से थाना में मर्ग क्र 05/24 धारा 174 जा. फौ.कायम कर जांच में लिया गया,जांच दौरान थाना प्रभारी मैहर द्वारा मृतिका के शव एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान मृतिका की मृत्यु मारपीट से आई चोटों के कारण प्रतीत होने से थाना में अप क्र. 46/24 धारा 302,201 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि मृतिका का लड़का दिलीप सेन जो शराबी प्रवित्ति का ब्यक्ति था जो आये दिन मृतिका के साथ मारपीट करता था। संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु मृतिका के लड़के दिलीप सेन पिता मुन्ना लाल सेन निवासी ग्राम पोड़ी थाना मैहर को पकड़कर कब्जे में लिया गया एवं बारीकी से पूछताछ की गयी जिसके द्वारा अपनी माँ के साथ मारपीट कर हत्या करना कबूल किया गया।
जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी मैहर श्री अनिमेष द्विवेदी,उप निरी अशोक सिंह,सउनि रणजीत सिंह,प्रआर राघवेन्द्र सिंह,विपिन सोंधिया रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।