Singrauli News :रेता का अवैध परिवहन करते अलग-अलग दो ट्रैक्टर धाराएं helobaba.com
सिंगरौली, मध्यप्रदेश(SINGRAULI NEWS) ।। एसपी मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा, एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जियावन राजेंद्र प्रसाद पाठक के नेतृत्व में चौकी कुन्दवार पुलिस को अलग-अलग समय में सूचना मिली कि महान नदी से रेत की चोरी करते दो टै्रक्टरों को दबोचने मेें सफलता मिली है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महानदी से रेता चोरी करने की मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने स्थल पहुंच टै्रक्टर को अपने कब्जे में लेते हुये चालक डिगनलाल सिंह पिता लालमनि सिंह उम्र 33 साल निवासी बंधा से लोड रेत के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं किया गया। इसी प्रकार ग्राम सरौंधा में एक ट्रेक्टर ट्राली में रेत लोड मिला चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 23 साल निवासी परसोहर चौकी कुन्दवार थाना जियायन का होना बताया ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेत के समय में कोई वैध पेश नहीं किया।
इसे भी पढ़े – Singrauli News :अनियंत्रित ट्रैक्टर ने चार वाहनों को मारी टक्कर, विद्युत पोल भी धराशाही
पुलिस ने दोनो टै्रक्टरों को कब्जे में लेते हुये आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 379, 414 आईपीसी एवं खनिज अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध विवेचना की जा रही है। उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक तेजप्रताप टाडिया, प्रधान आरक्षक बशलाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक विजय बहादुर सिंह सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा है।