कौन हैं IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला, जो बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला DGP Who is IPS Rashmi Shukla, appointed Maharashtra first women DGP helobaba.com
रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र पुलिस में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं. 1998 बैच की आईपीएस अधिकारी शुक्ला फिलहाल सीमा बल की महानिदेशक हैं. वह सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नेतृत्व करते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थीं.
इण्डियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मि शुक्ला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की अतिरिक्त महानिदेशक थीं. वह अन्य राज्य और केंद्रीय पदों पर रहने के अलावा राज्य खुफिया विभाग की पूर्व निदेशक भी रह चुकी हैं.
विवादों में रह चुकीं रश्मि शुक्ला
इण्डियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में राज्य में महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के सत्ता में आने के बाद, रश्मि शुक्ला को बीजेपी सरकार के करीबी के रूप में देखा जाता था. एमवीए शासन के दौरान, उनपर तीन एफआईआर दर्ज की गईं थीं.
रश्मि शुक्ला पर आरोप थे कि जब एमवीए नेताओं की कॉल को अवैध रूप से टैप किए जा रहे थे तो इसका नेतृत्व शुक्ला कर रहीं थीं. इन आरोपों को लेकर उनसे पूछताछ भी की गई थी.