HeadlinesHindi News
भारत ने अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, बुमराह-सिराज जीत के हीरो| Photos india beat south africa in 2nd test match day SA vs IND highlights Pics Bumrah Siraj Virat Kohli Rohit sharma helobaba.com
India vs South Africa Test Match Day 2: भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 पर खत्म की है. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में हुआ यह मैच केवल 2 दिनों में खत्म हो गया. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए केवल 79 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित के पलटन ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए साउथ अफ्रीका की दोनों पारियों में तेज गेंदबाजों ने कहर ढाहा.
बता दें कि पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम केवल 55 रन पर सिमट गयी थी. इसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट गयी और टीम इंडिया को अफ्रीका पर 98 रन की बढ़त मिली. इसके बाद अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 176 रन बनाए और उसे 78 रन की बढ़त मिली. 79 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. देखिए मैच की तस्वीरें…