HeadlinesHindi News
‘मैरी क्रिसमस’ से विक्की कौशल तक, Katrina ने फैंस के सवालों के दिए मजेदार जवाब ‘Merry Christmas’ to Vicky Kaushal, Katrina gave funny answers to fans’ questions helobaba.com
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) की सफलता का आनंद ले रही हैं. फिल्म में कैटरीना के साथ विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी मुख्य किरदार में हैं.
गुरुवार, 18 जनवरी को कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ इंटरैक्ट किया. फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कैटरीना ने पंजाबी बहू होने का फायदा बताया. इसके साथ ही उन्होंने ‘मैरी क्रिसमस’ को लेकर विक्की कौशल के रिएक्शन का भी खुलासा किया.