HeadlinesHindi News
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले कैसे सज रहा अयोध्या का बाजार, क्या चल रही तैयारियां? How Ayodhya market decorated before inauguration of Ram temple, what preparations are going on? helobaba.com
अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुंदर मूर्तियों को स्थापित किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि ये मूर्तियां राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं.
दूसरी तरफ अयोध्या का बाजार भी सुंदर-सुंदर चीजों से सज रहा है. अयोध्या की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का काम नगर पालिका के जिम्मे हैं, नगर आयुक्त ने कहा है स्वच्छता को लेकर वे सजग हैं. यहां तस्वीरों में देखते हैं कैसे सज रही है अयोध्या नगरी…