HeadlinesHindi News
हनुमान का मुखौटा-हाथ में गदा, राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंची असम के माजुली|Photos Hanuman mask, mace in hand, Rahul Gandhi’s justice march reaches Majuli, Assam helobaba.com
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) असम में चल रही है. शुक्रवार, 19 जनवरी को उनकी यात्रा जोरहाट जिले से शुरू हुई. नाव पर सवार होकर राहुल निमतीघाट से माजुली द्वीप पहुंचे. जहां उन्होंने श्री श्री औनियाती सत्र में पूजा-अर्चना की. अपनी यात्रा के दौरान राहुल असम के लोक कलाकारों से भी मिले. इस दौरान हनुमान का मुखौटा पहने और हाथ में गदा लिए हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें कि राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. ये यात्रा नॉर्थ ईस्ट, मध्य भारत से होते हुए मुंबई में 20 मार्च को खत्म होगी.