HeadlinesHindi News

अगस्त 2024 में जीमेल बंद होने की खबर को गूगल ने बताया फर्जी Gmail Shutting down in August fake Claim over Social Media Google Clarified helobaba.com

वायरल स्क्रीनशॉट में क्या लिखा है?

सोशल मीडिया पर फैल रही तस्वीर में लिखा है, “दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ने, सहज संचार को सक्षम करने और अनगिनत कनेक्शनों को बढ़ावा देने के सालों बाद जीमेल बंद हो रहा है. 1 अगस्त, 2024 तक Gmail आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा, जो इसकी सेवा के अंत को चिह्नित करेगा. इसका मतलब है कि जीमेल अब ईमेल भेजने, हासिल करने या संग्रहित करने में सक्षम नहीं रहेगा.”

जीमेल के बंद होने की अफवाहों को गूगल ने सिरे से नकार दिया है. जीमेल की ओर से किए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जीमेल यहीं रहेगा.’

जीमेल की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. ये गूगल की ईमेल सर्विस के तौर पर काम करती है. इसकी सेवाएं मुफ्त हैं. साल 2019 तक दुनिया भर में 1.5 अरब लोग सक्रिय तौर जीमेल का इस्तेमाल कर रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button