HeadlinesHindi News

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या कुछ होगा? 16 से 22 जनवरी तक का कार्यक्रम जानें ayodhya ram mandir ram lala pran pratishtha schedule helobaba.com

22 जनवरी को सबसे पहले प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. प्राण-प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य बड़े नामों की उपस्थिति में होगी.

प्राण प्रतिष्ठा खत्म होने के बाद, सभी को दर्शन कराया जाएगा. समारोह के पहले कई राज्यों के लोग लगातार जल, मिट्टी, सोना, चांदी, मणियां, कपड़े, आभूषण, विशाल घंटे, ढोल, सुगंध आदी के साथ आ रहे हैं. कुछ उपहार नेपाल और सीतामढ़ी (बिहार) से अयोध्या लाए गए हैं. रायपुर से भी कई प्रकार के आभूषणों को उपहार के रूप में भेजा गया है.

150 से अधिक परंपराओं के प्रमुख करेंगे शिरकत

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, 22 जनवरी के कार्यक्रम में भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी.

वहीं शैव, वैष्णव, शाक्त, गाणपत्य, पात्य, सिख, बौद्ध, जैन, दशनाम शंकर, रामानंद, रामानुज, निम्बार्क, माध्व, विष्णु नामी, रामसनेही, घिसापंथ, गरीबदासी, गौड़ीय, कबीरपंथी, वाल्मीकि, शंकरदेव (असम), माधव देव, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन, चिन्मय मिशन, भारत सेवाश्रम संघ, गायत्री परिवार, अनुकूल चंद्र ठाकुर परंपरा, ओडिशा के महिमा समाज, अकाली, निरंकारी, नामधारी (पंजाब), राधास्वामी और स्वामीनारायण, वारकरी, वीर शैव आदी कई सम्मानित परंपराएं इसमें भाग लेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button