HeadlinesHindi News

गणतंत्र दिवस पर भारत आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जानें पूरा शेड्यूल| Republic Day 2024 Chief guest French President Emmanual Macron 2 Day Visit Schedule helobaba.com

इमैनुअल मैक्रों का पूरा शेड्यू 5 प्वाइंट्स में:

द्विपक्षीय वार्ता में क्या हो सकती है चर्चा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमैनुअल मैक्रों के बीच जयपुर में होने वाली बैठक में रक्षा और सामरिक क्षेत्रों पर बात हो सकती है. उम्मीद है कि होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में भारत की 26 राफेल लड़ाकू विमानों और तीन स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की प्रस्तावित खरीद पर भी चर्चा होगी. फ्रांस भारत का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है.

इसके साथ-साथ भारतीय छात्रों के अप्रवास को बढ़ावा देने वाली पहलों पर भी बात होगी. राष्ट्रपति मैक्रों ने ऐलान किया था कि फ्रांस 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों का अपने देश में पढंने के लिए वीजा देंगे. वहीं व्यापारिक संबंधों और निवेश को बढ़ावा दिए जाने पर बात होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button