HeadlinesHindi News

पेटीएम पेमेंट बैंक को को RBI से ‘राहत’, ग्राहक अब 15 मार्च तक ले पाएंगे इसकी सर्विस, Extension Paytm Payment Bank, customers will now to avail Paytm service from March 15 only helobaba.com

पेटीएम को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक नई अधिसूचना जारी की है और बताया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) की कई सेवाओं पर रोक अब 29 फरवरी की जगह 15 मार्च के बाद से लगेगी. RBI ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों की सहुलियत के लिए पेटीएम को एक्सटेंशन दिया गया है.

RBI के आदेश के अनुसार पेटीएम पेमेंट बैंक को क्रेडिट, डिपॉजिट और फंड ट्रांसफर (Credit & Transfers) की सुविधा अब 15 मार्च, 2024 के बाद बंद करनी होगी.

आरबीआई को पेटीएम के खिलाफ क्यों सख्ती करनी पड़ी? पेटीएम पेमेंट बैंक की किन सेवाओं पर रोक लगेगी? यहां आपको सबकुछ बताते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button