HeadlinesHindi News

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ,जाने आज के दिन क्या हुआ था! helobaba.com

Follow Us On

googlenews

27 January History in Hindi: 27 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 27 जनवरी के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २७ जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

Aaj Ka Itihas : भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ,जाने आज के दिन क्या हुआ था!
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

27 January Ka Itihas (27 January की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1880 – थॉमस अल्वा एडीसन ने बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया.
  • 1926 – स्कॉटिश वैज्ञानिक जॉन लोगी बेयर्ड ने टेलीविजन को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया. इसे उस समय टेलीवाइजर का नाम दिया गया था.
  • 1823 – अमेरिका के राष्ट्रपति जेम्स मोनरो ने दक्षिण अमेरिका के लिये पहला राजदूत नियुक्त किया.
  • 1967 – अपोलो 1 दुर्घटना में तीन अंतरिक्षयात्रियों की मौत हो गई. केप कैनेडी में रिहर्सल के दौरान अपोलो अंतरिक्षयान में आग लगने से तीन अमेरीकी अंतरिक्षयात्रियों की मौत हो गई.
  • 1888 – वाशिंगटन में नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी का आयोजन किया गया.
  • 1891 – पेंसिल्वेनिया के माउंट प्लीसेंट में हुए खदान विस्फोट में लगभग 150 लोग मारे गये.
  • 1897 – ब्रिटिश सैनिकों ने घाना के बीडा गोल्ड कॉस्ट पर कब्जा किया.

 

  • 1905 – मौरिस राउविएर ने फ्रांस में सरकार बनायी.
  • 1915 – अमेरिकी मरीन ने हैती पर कब्जा किया.
  • 1943 – अमेरिका ने जर्मनी पर पहली बार हवाई हमला किया.
  • 1948 – पहला टेप रिकॉर्डर बिका.
  • 1967 – ‘अपोलो 1’ की हुयी दुर्घटना में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई.
  • 1969 – इराक की राजधानी बगदाद में 14 लोगों को जासूसी के अपराध में फाँसी की सज़ा सुनायी गयी.
  • 1974 – राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने नयी दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया.
  • 1988 – पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया.
  • 2008 – पश्चिम बंगाल के 13 ज़िलों में बर्ड फ्लू फैला.

27 January Famous People Birth (27 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1886 – राधाबिनोद पाल – टोक्यो, जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण में भारतीय न्यायाधीश थे.
  • 1907 – पण्डित सीताराम चतुर्वेदी – प्रसिद्ध साहित्यकार और पत्रकार.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Famous Persons Death on 27 January (27 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1556- हुमायूँ, मुग़ल बादशाह
  • 2007- कमलेश्वर हिन्दी कथाकार, उपन्यासकार, पत्रकार तथा पटकथा लेखक

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 27 जनवरी के (27 January’s Important Events and Festivities)

  • अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button