HeadlinesHindi News

भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड की दूसरी बड़ी हार, राजकोट में बने ये रिकॉर्ड्स India’s biggest win in Test Cricket, England’s second biggest defeat- Rajkot test records helobaba.com

भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत

577 टेस्ट के इतिहास में रनों के लिहाज से भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 434 रनों से हराया है. इससे पहले भारत ने साल 2021 में मुंबई में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया था.

रनों के लिहाज से भारत की पांच सबसे बड़ी जीत:

  • 434 बनाम इंग्लैंड- राजकोट- 2024

  • 372 बनाम न्यूजीलैंड- मुंबई- 2021

  • 337 बनाम एसए- दिल्ली- 2015

  • 321 बनाम न्यूजीलैंड- इंदौर- 2016

  • 320 बनाम ऑस्ट्रेलिया- मोहाली- 2008

वहीं दूसरी तरफ मेहमान इंग्लैंड टीम की ये दूसरी सबसे बड़ी हार है. इंग्लैंड को साल 1934 में रनों के लिहाज से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जब ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल मैदान में इंग्लिश टीम को रिकॉर्ड 562 रनों से हराया था.

रनों के लिहाज से इंग्लैंड की पांच सबसे बड़ी हार:

  • 562 बनाम ऑस्ट्रेलिया- द ओवल- 1934

  • 434 बनाम भारत- राजकोट- 2024

  • 425 बनाम वेस्ट इंडीज- मैनचेस्टर- 1976

  • 409 बनाम ऑस्ट्रेलिया- लॉर्ड्स- 1948

  • 405 बनाम ऑस्ट्रेलिया- लॉर्ड्स- 2015

कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स के लगातार दो टेस्ट हारने का यह केवल दूसरा उदाहरण है. इससे पहले 2023 में एजबेस्टन और लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो टेस्ट में हराया था.

दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. राजकोट में टेस्ट में उन्होंने मैच में शतक जमाने के साथ ही एक पारी पांच विकेट भी झटके. ऐसा करने वाले वो भारत के चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने ये कारनाम दूसरी बार किया है. इससे पहले उन्होंने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 175 रन बनाए थे और 41 रन पर पांच विकेट चटकाए थे.

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में यशस्वी जायसवाल पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जायसवाल और वसीम अकरम ने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. यशस्वी जायसवाल और वसीम अकरम 12-12 छक्के के साथ टॉप पर हैं. 

बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने अक्टूबर 1996 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 257 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 12 छक्के जड़े थे.

डेब्यू पर सरफराज भी रिकॉर्ड बुक में शामिल

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट में डेब्यू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक यादगार शुरुआत की है. टेस्ट डेब्यू पर दो अर्धशतक बनाने वाले वो चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

पहली पारी में उन्होंने 66 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने 72 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली.

टेस्ट डेब्यू पर दोहरा अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय दिलावर हुसैन थे, जिन्होंने 1934 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 59 और 57 रन बनाए थे. इसके बाद महान सुनील गावस्कर (1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 65 और 67* रन) और श्रेयस अय्यर (2021 में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 और 65) ने यह उपलब्धि हासिल की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button