HeadlinesHindi News

भारत में कोरोना के 756 नए मामले दर्ज, 5 संक्रमितों की मौत covid 19 India updates JN 1 corona cases in last 24 hours deaths Maharashtra Kerala helobaba.com

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमण के 756 नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं शनिवार, 6 जनवरी को तमिलनाडु और गुजरात में दो-दो मौतें हुईं. जबकि शुक्रवार,5 जनवरी को 12 मौतें हुईं. केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक मौत हुई.

इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या शनिवार, 6 जनवरी को 4,187 से गिरकर 4,049 हो गई.

अब तक जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,18,134 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,392 हो गया है.

कई राज्यों में मिले सब-वेरिएंट के मामले

नया  JN.1 सब-वेरिएंट ओमीक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है जिसे BA.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है. केरल में इस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया था.

डेटा से पता चलता है कि  JN.1 वैरिएंट के नए मामलों या अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button