HeadlinesHindi News

मोहन भागवत बोले- अयोध्या में कोई कलह नहीं, संयम में रहना होगा| Ayodhya rss mohan bhagwat speech ram mandir inauguration helobaba.com

संघ सरसंघचालक मोहन भागवत “प्राण प्रतिष्ठा” समारोह के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान भागवत ने कहा, “आज अयोध्या में रामलला के साथ-साथ भारत का गौरव भी लौट आया है. आज का ये आयोजन इस बात का प्रतीक बन गया है कि विश्व को त्रासदियों से मुक्ति दिलाने वाला ‘नया भारत’ अवश्य बनेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्व लौट कर आया है. यह कार्यक्रम इस बात का सबूत है कि संपूर्ण विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला एक भारत फिर खड़ा होगा. हम इस गौरवमयी भारत की संतान हैं. सरकार की कई योजनाएं गरीबों को राहत दे रही हैं, लेकिन हमारा भी कोई कर्तव्य है.”

“PM तप करते हैं, हम और आप क्‍या करते हैं”

संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, “राम राज कैसा था, यह याद रखना है. राम राज्य का सामान्य नागरिकों का ये वर्णन है. हम भी इस गौरवमय भारत वर्ष की संताने हैं. कोटि-कोटि कंठ उसका जयगान करने वाले हमारे हैं. हमको इस प्रकार के व्यवहार को रखने का तप आचरण करना पड़ेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “भगवान राम 14 वर्ष बाहर रहकर बाहर के कलह मिटाकर अयोध्या वापस आये थे, अब दोबारा राम जी अपने घर वापस आये हैं. अब हमें आपसी कलह को मिटाकर आगे बढ़ना होगा. अयोध्या में कोई कलह नहीं है. छोटे-छोटे विवादों को पीछे छोड़ना पड़ेगा. हमें अपने को संयम में रखना होगा.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button