HeadlinesHindi News

लाल सागर संकट पर हुई बैठक, 15-20% बढ़ सकती है चावल निर्यात की कीमत – meeting held on red sea crisis 15 20 price of rice export may increase helobaba.com

लाल सागर संकट और भारत से बाहर जाने वाले माहवाहक जहाजों पर उसके असर पर विचार के लिए गुरुवार को वाणिज्य सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस मामले से जुड़े लोगों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

सरकार ने पाया कि लाल सागर व्यापार मार्ग में व्यवधान से भारत के उच्च गुणवत्ता के बासमती चावल के निर्यात पर असर पड़ सकता है, जो यूरोप, मिस्र और पश्चिम एशिया के कुछ देशों में भेजा जाता है। अगर व्यापार लंबे मार्ग के माध्यम से किया जाता है तो इससे चावल निर्यात की कीमत 15 से 20 प्रतिशत बढ़ सकती है।

मिस्र जैसे एशियाई देशों और नीदरलैंड जैसे उत्तरी यूरोप के देशों में माल भेजने के लिए भारत लाल सागर वाले मार्ग का इस्तेमाल करता है, जिस पर कुछ असर पड़ सकता है। निर्यातकों ने पिछले महीने कहा था कि अगर स्थिति खराब रहती है तो पेट्रोलियम उत्पाद और मशीनरी निर्यात प्रभावित हो सकता है।

First Published – January 4, 2024 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button