HeadlinesHindi News

वाटर कैनन के सामने खड़े युवक का पुराना वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन का बताकर वायरल video of young man standing in front of water cannon is old, not of ongoing farmers’ movement. helobaba.com

सच क्या है?: यह वीडियो पुराना है और चल रहे किसानों के मौजूदा विरोध-प्रदर्शन से इसका कोई संबंध नहीं है.

यह वीडियो साल 2020 का है, जब हजारों किसानों ने भारत सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो टूल InVid की मदद से इस वीडियो के कीफ्रेम को Google लेंस पर ढूंढा. हमें ‘सुखदेव सिंह फगवाड़ा’ नाम के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया गया इस वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला.

यह वीडियो 27 नवंबर 2020 को शेयर किया गया था, और इसके कैप्शन में लिखा था, “पंजाबी शेर!! हमने हंसी के साथ असली तोपों का सामना किया, पानी की तोपें कुछ नहीं हैं.”

अन्य सोर्स: आगे ढूंढने पर हमें वही वीडियो एक अनवेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button