HeadlinesHindi News

शरद पवार पालकी में सवार होकर रायगढ़ किले तक पहुंचे, पार्टी का नया चुनाव चिन्ह लॉन्च Sharad Pawar Launches Nationalist Congress Party Sharadchandra Pawar New Symbol Pics helobaba.com

Nationalist Congress Party (Sharadchandra Pawar) Symbol Launch: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी के रायगढ़ किले से अपनी पार्टी का नया चुनाव चिन्ह- ‘तुतारी/तुरहा बजाता आदमी’ लॉन्च किया.

83 साल के शरद पवार शनिवार, 24 फरवरी को 4,400 फीट ऊंचे रायगढ़ किले के बेस में अपने वाहन से उतर गए, और उन्हें एक खुली ‘पालकी’ पर बिठाया गया. पालकी को थोड़ी दूर स्थित रोपवे प्रवेश द्वार तक आधा दर्जन कहार उठाकर ले गये.

चार दशकों से अधिक समय के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी में आने के बाद, पवार रायगढ़ किले के रोपवे पर चढ़े और लटकती हुई कार उन्हें बमुश्किल पांच मिनट में ऊपर ले गई, जहां सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

यहां देखिए तस्वीरों में चुनाव चिन्ह उद्घाटन समारोह की तस्वीर:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button