HeadlinesHindi News

शेयर बाजार को रास नहीं आया अंतरिम Budget, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, Stock market did not like the interim budget, Sensex-Nifty closed in the red. helobaba.com

संसद में वित्त मंत्री की 58 मिनट और 5257 शब्दों के भाषण के बाद बीएसई का सेंसेक्स 106 अंक या 0.15% गिरकर 71,645 पर बंद हुआ और निफ्टी 28 अंक या 0.13% गिरकर 21,697 पर बंद हुआ है. इससे समझा जा सकता है कि बाजार को बजट ज्यादा रास नहीं आया, हालांकि ये गिरावट मामूली ही है, कोई बड़ी गिरावट नहीं है.

क्विंट हिंदी से बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट क्रांति भथिनि ने कहा कि शुरुआत में बाजार सपाट ही रहा, लाल और हरे निशान के बीच था. राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit- सरकार का घाटा) बाजार की अपेक्षाओं के अनुरुप ही था. वित्त मंत्री ने अच्छा संकेत दिया है और इसीलिए बॉन्ड यील्ड में कमी आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button