HeadlinesHindi News

17th Lok Sabha: 17वीं लोकसभा में 97 प्रतिशत रही उत्पादकता, 875 करोड़ रुपये की हुई बचत- ओम बिरला Productivity in 17th Lok Sabha was 97 percent, savings of Rs 875 crore helobaba.com

इसके अतिरिक्त, सदन ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य बिल, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन विधेयक, मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास विधेयक, औद्योगिक संबंध संहिता जैसे कई ऐतिहासिक कानून पारित किए.

उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा के दौरान आजादी के पूर्व बनाए गए अनेक अनुपयोगी कानूनों को निरस्त किया गया और आजादी के पूर्व बनाए गए कानूनों के स्थान पर नए कानून बनाए गए. इस लोकसभा की अवधि के दौरान सदन द्वारा तीन संविधान संशोधन विधेयक पारित किए गए. उन्होंने बताया कि वर्तमान लोकसभा में 4,663 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए, जिसमें 1,116 प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए. इसी अवधि में 55,889 अतारांकित प्रश्न भी पूछे गए, जिनके लिखित उत्तर सदन में दिए गए. इस लोकसभा में दो अवसरों पर सूचीबद्ध सभी प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए.

कई गैर-सरकारी विधेयक सदन में किए गए प्रस्तुत

इस लोकसभा में 729 गैर-सरकारी विधेयक सदन में प्रस्तुत किए गए. 17वीं लोकसभा के दौरान संबंधित मंत्रियों ने 26,750 पत्र सभा पटल पर रखे गए. शून्य काल के अंतर्गत 5,568 मामले उठाए गए जबकि नियम 377 के अंतर्गत 4,869 विषय उठाए गए. 18 जुलाई 2019 को शून्य काल के अंतर्गत एक दिन में कुल 161 विषय उठाए गए और 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में शून्य काल में 1,066 मामले उठाए गए, जो एक कीर्तिमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button