HeadlinesHindi News

7 साल पहले लापता हुआ इंडियन एयर फोर्स का प्लेन का मिला मलबा, कब और कैसे हुआ था गायब? Debris of Indian Air Force missing plane found after 7 years, how did it go missing helobaba.com

भारतीय वायुसेना का लापता हुआ यह विमान एएन-32 था. दो इंजन वाला यह विमान 22 जुलाई, 2016 को बंगाल की खाड़ी के ऊपर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. इस विमान ने उस दिन सुबह लगभग 8:30 बजे चेन्नई के तांबरम वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और उसे दोपहर के आसपास अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर पहुंचना था.

लेकिन वायु सेना के अधिकारियों के साथ विमान का रडार संपर्क टूट गया. विमान के उड़ान भरने के 42 मिनट यानी सुबह लगभग 9 बजकर 12 मिनट पर रडार से इसका संपर्क टूटा. इस समय विमान चेन्नई से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व दिशा में था.

विमान के लापता होने की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली उसके बाद विमान की खोजबीन शुरू हो गई. ये सर्च ऑपरेशन भारत का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन में से एक बन गया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के जवानों ने विमान का पता लगाने के लिए सबमरीन, जहाजों और कई विमानों का इस्तेमाल किया.

फिर 1 अगस्त, 2016 को यह पुष्टि कर दी गई कि विमान में कोई अंडरवॉटर लोकेटर बीकन नहीं था.

अंडरवॉटर लोकेटर बीकन क्या होता है? अंडरवॉटर लोकेटर बीकन एक डिवाइस है जिसकी मदद से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन की टीम को क्रैश हुए प्लेन को ढूंढने में मदद मिलती है. इस डिवाइस से एकॉस्टिक पल्स एमिट होती है जिसकी मदद से सर्च ऑपरेशन टीम को पता लगता है कि डूबा हुआ प्लेन कहां है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button