HeadlinesHindi News

A Glimpse into Cancer Vaccines helobaba.com

कैंसर वैक्सीनों का भविष्य बेहद संभावनाशील है. इस क्षेत्र में जारी रिसर्च के तहत इनोवेटिव टैक्नोलॉजी जैसे mRNA वैक्सीन को टटोलने का प्रयास जारी है, जो कि कोविड-19 वैक्सीन की सफलता से प्रेरित है. इस प्रकार की प्रगति से बेहतर, कारगर और कम साइड इफेक्ट्स वाली कैंसर वैक्सीनों को तेजी से विकसित करने में मदद मिल सकती है.

मौजूदा दौर में, कंप्यूटर आधारित एल्गॉरिदम के चलते, अब इस क्षेत्र में उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं. यह नया दौर पर्सनलाइज़्ड और प्रिसीजन ऑन्कोलॉजी का दौर है और वैक्सीन काफी पॉजिटिव विकल्प के तौर पर उभरी हैं.

कैंसर वैक्सीन ने कैंसर के उपचार में नई दिशा खोली है और रोचक बात यह है कि इसके लिए हमारे शरीर की अपनी सुरक्षा प्रणाली का ही इस्तेमाल किया जाता है. जैसे-जैसे रिसर्च बढ़ रही है और नई टैक्नोलॉजी सामने आ रही है, कैंसर वैक्सीन, कीमोथेरेपी, लक्षित थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी के बीच तालमेल के कारण अधिक कारगर, लक्षित और पर्सनलाइज़्ड कैंसर उपचार के नए विकल्प भी उभर रहे हैं, जिनसे दुनियाभर में मरीजों के लिए आशा बढ़ी है.

(ये आर्टिकल नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में मेडिकल ऑन्कोकोलॉजी के कंसलटेंट, डॉ. अरुज ध्यानी ने फिट हिंदी के लिए लिखा है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button