HeadlinesHindi News

AAP On ED Raid: ‘रेड में नहीं ली तलाशी,16 घंटे बैठे रहे अधिकारी’-ED के छापे पर बोली AAP नेता आतिशी helobaba.com

‘न कोई पूछताछ, न कोई कागजी कार्यवाही’

आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के PS के घर 16 घंटे की रेड और AAP के काषोध्यक्ष ND गुप्ता के घर 18 घंटों की रेड में ED ने एक भी कमरा सर्च नहीं किया. ED ने कोई कागज नहीं ढूंढे.”

‘केजरीवाल और AAP को कुचलने की साजिश’

मंत्री आतिशी ने आगे कहा, “अब तो ED ने झूठे केस या जांच का कोई दिखावा भी छोड़ दिया. इन्होंने अपना असली रूप सामने रख दिया है. BJP की ED की ये पूरी जांच सिर्फ केजरीवाल और AAP को कुचलने की एक गंदी साजिश है.”

आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम के निजी सचिव पर ये छापे दिल्ली जल बोर्ड में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले के किए गए थे. जांच एजेंसी का आरोप है कि दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई हैं.

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की FIR के आधार पर ED दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.

CBI के FIR में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ्लोमीटर की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और चालू करने के लिए टेंडर देते समय एक फर्म को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button