HeadlinesHindi News

Bihar Nitish Kumar tejashwi yadav: नीतीश का “यू टर्न”, तेजस्वी का रिपोर्ट कार्ड- RJD के लिए कितना फायदा-नुकसान? helobaba.com

बिहार में नीतीश और तेजस्वी यादव की सरकार ने इसके अलावा योजना की शुरुआत भी तेजस्वी यादव के कार्यकाल में ही हुई.

वहीं, नीतीश-तेजस्वी सरकार में , जो अन्य राज्यों में नहीं है. दरअसल, कई बीजेपी शासित राज्यों में नौकरी में स्थानीय आरक्षण लागू है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने बिहार के बाहर के लोगों को राज्य में नौकरी देकर एक मॉडल सेट किया है, जिसका उन्हें लाभ मिल सकता है.

हालांकि, नीतीश कुमार ने आरजेडी से अलग होने के बाद कहा कि वहां काम का श्रेय लेने की कोशिश थी, ऐसे में जेडीयू भी इन कामों को भुनाने की कोशिश करेगी, लेकिन उससे पहले ही RJD ने सोशल मीडिया “एक्स” पर इन कामों पर अपना दावा ठोक दिया और जेडीयू पर पलटवार किया.

RJD ने लिखा, “𝟐𝟎𝟐𝟎 विधानसभा चुनाव में जब तेजस्वी CM बनने पर 𝟏𝟎 लाख नौकरियां देने का वादा कर रहे थे तब नीतीश कुमार कह रहे थे नौकरी देना असंभव है, पैसा कहां से लाएगा, उसे कुछ जानकारी है. 𝟗 अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐 को तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बने और 𝟏𝟓 अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐, गांधी मैदान से स्वतंत्रता दिवस के भाषण में उसी नीतीश कुमार से तेजस्वी ने 𝟏𝟎 लाख नौकरी देने की घोषणा करवाई. यही है तेजस्वी यादव की ताकत. तेजस्वी को नौकरियों का श्रेय मिलना शुरू हुआ तो फिर तकलीफ क्यों?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button