HeadlinesHindi News

Bihar Parimarjan Portal 2024 | Bihar Bhumi Sudhar & Correction Jamabandi, Khatiyan ETC helobaba.com

Name of Service:- Bihar Parimarjan Kaise Kare Online
Post Date:- 26/01/2024
State Name:- बिहार
Who Can Apply:- All Bihar State
Apply Mode:- Online Apply Process
Category:- Services, सरकारी योजना
Beneficiary:- बिहार राज्य के निवासी किसान
Service Launch By:- Government Of Bihar, बिहार मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार
Department Name:- Department Revenue and Land Reform Department, Bihar (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार पटना)
Objective:- बिहार जमाबंदी, रसीद, जमीन नेट पर चढ़ाये और खाता, खेसरा, खतियान सुधार, रैयतों के नाम, रकबा तथा लगान में सुधार ऑनलाइन कैसे करे
Short Information:- Parimarjan Portal: अगर आपको अपनी जमीन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है जैसे दाखिल खारिज में सुधार, जमाबंदी में सुधार, नाम पते में सुधार, खसरा, रकबा, लगान आदि में सुधार करने से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो परिमार्जन पोर्टल पर इनका समाधान हो जाएगा।

Bihar Parimarjan Portal Kaise Kare Online

आज इस आर्टिकल में हम आपको परिमार्जन पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं। बिहार सरकार के राजस्व एवं बिहार भूमि सुधार विभाग द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल का उपयोग करके कोई भी आदमी अपने घर बैठे हैं ऑनलाइन माध्यम से रैयत जमीन जमाबंदी को ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकता है।

Bihar Bhumi SudharBihar Bhumi Sudhar

परिमार्जन पोर्टल की सहायता से कोई भी व्यक्ति अपनी जमाबंदी में किसी प्रकार के सुधार हेतु, अपनी जमीन संबंधी किसी भी प्रकार के सुधार हेतु घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको देने वाले हैं।

Parimarjan Bihar

बिहार में तीन करोड़ से भी ज्यादा जमाबंदी हवाओं में गड़बड़ियों के सुधार हेतु इस पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से जमाबंदी की प्रोसेस को आसान और पारदर्शी बनाने का प्रयास किया गया है। इस पोर्टल पर रैयत, जमाबंदी में गलतियों के सुधार, ऑनलाइन म्यूटेशन की गड़बड़ियों में सुधार, खरीदार, विक्रेता, खाता, खेसरा, रकबा, जमाबंदी खतियान आदि में सुधार इस पोर्टल के जरिए आसानी से किया जा सकता है।

Bihar Bhumi Sudhar Kya Hai?

बिहार भूमि सुधार के बारे में आपको बता दें कि यह बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट है जिसे हम परिमार्जन पोर्टल के नाम से भी जानते हैं। इस पोर्टल पर जमाबंदी अथवा रसीद में अगर किसी भी प्रकार की गलती जैसे खरीदार, विक्रेता खाता, रकबा, खेसरा, जमाबंदी आदि में सुधार हेतु इसका उपयोग किया जाता है। इस पोर्टल के जरिए जब आप कुछ भी सुधार के लिए आवेदन करते हैं तो आपको लगभग 1 महीने का समय लगता है।

Documents Required

अगर आप बिहार परिमार्जन पोर्टल का उपयोग करके अपने नाम खाता, खेसरा, रकबा, लगान आदि में कुछ भी सुधार करना चाहते हैं तो आपको नीचे टेबल में बताए अनुसार जरूरी दस्तावेज अपने पास जरूर रखने हैं।

सुधार का प्रकार आवश्यक दस्तावेज  
ऑनलाइन नामांतरण प्रकरणों के निस्तारण से पूर्व सृजित जमाबंदी में संशोधन की आवश्यकता है
रैयत नाम, पता में सुधार (1) निर्धारित प्रारूप में आवेदन।
(2) नामांतरण मामले के आदेश की स्वप्रमाणित प्रति।
(3) सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति। (4) भु-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति।
(5) नवीनतम अंतिम खतियान (सीएस / आरएस) की स्व-सत्यापित प्रति
(6) वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
पत्र संख्या 339(8) दिनांक 10 जून, 2019
खाता, खेसरा, चौहद्दी और रकबा में सुधार
लगान से संबंधित विवरण में सुधार
कम्प्यूटरीकरण के दौरान छूटी जमाबंदियों का डिजिटलीकरण
ऑनलाइन नामांतरण प्रकरणों के निस्तारण के बाद सृजित जमाबंदी में संशोधन की आवश्यकता है
क्रेता, विक्रेता, जमाबंदी रैयत या खतियानी रैयत विवरण में संशोधन आवश्यक (1) ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज।
(2) ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज।
(3) दाखिल खारिज मामले के आदेश की स्वप्रमाणित प्रति।
(4) सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
पत्र संख्या 756(8) दिनांक 28 अक्टूबर, 2019
जमाबंदी के खाता, खेसरा या रकबा विवरण में संशोधन आवश्यक है।
ऑनलाइन नामांतरण प्रकरणों के निस्तारण के बाद सृजित जमाबंदी में खाता/खेसरा/रकबा में संशोधन की आवश्यकता
ऐसे में परिमार्जन पोर्टल के जरिए आवेदन दाखिल करने का कोई विकल्प नहीं होगा। आवेदक को DCLR के समक्ष अपील दायर करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। डीसीएलआर के आदेश के बाद अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में पारित आदेश को निरस्त करते हुए संशोधित नामांतरण आवेदन के आधार पर दाखिल खारिज का निष्पादन किया जायेगा. ऐसी स्थिति में परिमार्जन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने का कोई विकल्प नहीं होगा। आवेदक को DCLR के समक्ष अपील दायर करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। डीसीएलआर के आदेश के बाद अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में पारित आदेश को निरस्त करते हुए संशोधित नामांतरण आवेदन के आधार पर दाखिल खारिज का निष्पादन किया जायेगा.  

Parimarjan Form-Application Format Download

Sl No. Name of Service Download Link
01. डिजिटल जमाबंदी में रैयत के नाम त्रुटि सम्बंधित सुधार हेतु आवेदन पत्र Download
02. रकबा त्रुटि सम्बन्धी सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र Download
03. डिजिटल जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार हेतु आवेदन-पत्र Download
04. कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन-पत्र Download
05. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज होने के बाद जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार) Download
06. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज होने के बाद जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी/लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार) Download
07. शपथ पत्र Download

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Note:-
हमने आपको इस आर्टिकल में आज बिहार परिमार्जन पोर्टल के बारे में जानकारी दी है। अगर आप अपनी जमीन संबंधी किसी भी सुधार हेतु इस पोर्टल का उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दिया।

Read Also –

Bihar Bhumi Sudhar 2024 online Apply full Process Video

Registration and Login at Primarjan Portal

अगर आप परिमार्जन पोर्टल का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले बिहार भूमि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे बताई जा रही है।

  • सबसे पहले आपको बिहार भूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • यहां पर होम पेज पर आपको परिमार्जन के विकल्प पर क्लिक करना है।
image 109
  • उसके बाद आपके सामने बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का परिमार्जन पोर्टल खुल जाएगा जहां पर आपको Post Your Application के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा कि परिमार्जन पोर्टल को उपयोग लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना है आपको OK के विकल्प पर क्लिक करना है।
image 108
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना है।
image 107
  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन एड्रेस डिटेल आदि दर्ज करना है।
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको Register Now के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपकी रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
  • इसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Sign In के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जिससे आप बिहार भूमि पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे, इसके बाद आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपनी जमाबंदी में करेक्शन कर लेना है।

How To Correction Jamabandi, Khatiyan online full process

Screenshot 1154

STEP 1:-सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप से parimarjan bihar gov in ऑफिशियल साइट पर जाना है।

या

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब Parimarjan ऑप्शन पर क्लिक करें |

Screenshot 1156

STEP 2:- अब आपको इस तरह एक पेज दिखाई देगा

Screenshot 1129

STEP 3:- अब नीचे स्क्रॉल करें। यहाँ आप देखेंगे कि यदि आप कुछ स्थानों पर सुधार करना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे जैसा कि तालिका में दिखाया गया है |

Screenshot 1133

STEP 4:- उदाहरण के लिए मैं आवेदन प्रक्रिया को समझाने के लिए इस विकल्प को चुनूंगा |

Screenshot 1135 1

STEP 5:-  अब आपको एप्लीकेशन फॉर्मेट पर क्लिक करना है जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है |

STEP 6:-  अब आपको वह चुनना है जो आपके सुधार से संबंधित है |

  • 1.डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
  • रकबा सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
  • डिजिटाइज्ड जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
  • कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन-पत्र
  • ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र(केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
  • ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र(केवल क्रेता विक्रेताजमाबंदी रैयतखतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
  • शपथ पत्र
Screenshot 1129 3

STEP 7:- अब मैं अपने Correction के अनुसार आकृति में दिखाए गए विकल्प को चुनूंगा |

Screenshot 1129 4

STEP 8:- आपको वह विकल्प चुनना होगा जो आपके Correction से संबंधित है |

Screenshot 1136

STEP 9:- अब आपको अपना रसीद वष, मौजा, थाना सं0, जमाबंदȣ सं0, वॉãयूम न०, पेज न०, जमाबंदȣ रैयत का नाम, पता, मोबाईल नं0, खाता, खेसरा, रकबा, जमाबंदि का कुल रकबा, भरना है |

Screenshot 1137

STEP 10:- अब आपको यह कहते हुए हस्ताक्षर करना होगा या अंगूठे का निशान देना होगा कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है | और आपको आवेदन पत्र में सूचीबद्ध सभी दस्तावेजों को भी जमा करना होगा |

Screenshot 1129 5

STEP 11:- अब आपको वापस आना होगा और उपरोक्त चित्र में दिखाए अनुसार Post your grevience पर क्लिक करना होगा |

Screenshot 1129 6

STEP 12:- इस फॉर्म में अब आपको अपना नाम, अपना ईमेल आईडी, अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा। इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। और फिर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें |

Screenshot 1129 7

STEP 13:- अब आप देखेंगे कि अधिकांश जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी। अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है |

Screenshot 1130 1

STEP 14:- अब आपको अपना पता, अपना जिला का नाम, पिन कोड टाइप करना होगा। प्रॉपर्टी लोकेशन में आपको बताना होगा कि आपकी प्रॉपर्टी कहां स्थित है, आपको जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और मौजा का नाम बताना होगा |

STEP 15:- ग्रेविनेस विवरण में आपको ऊपर दिखाए गए अनुसार दो विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा |

STEP 16:- यदि आप पहला विकल्प चुनते हैं तो आपको कुछ अन्य विकल्प दिखाई देंगे जैसा कि अगले आंकड़े में दिखाया गया है |यदि डिजिटलाइजेशन से पहले आपकी जमाबंदी पुरानी है तो आपको यह विकल्प चुनना होगा

STEP 17:- Grevience subject में अब आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे। सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें जो आपकी शिकायत से संबंधित है

STEP 18:- यदि आप दूसरा विकल्प चुनते हैं तो आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसा कि अगले आंकड़े में दिखाया गया है। यदि डिजिटलीकरण के बाद आपकी जैमबांदी बनाई गई थी, तो आपको यह विकल्प चुनना होगा |

STEP 19:- Grevience subject में  आपको चित्र में दिखाए गए अनुसार दो विकल्प दिखाई देंगे और आपको वह उपयुक्त चुनना होगा जो आपकी शिकायत के अनुकूल हो |

Screenshot 1147

STEP 20:- उदाहरण के लिए, हम पहला विकल्प चुनेंगे

Screenshot 1147 2

STEP 21:- अब हम अंतिम विकल्प चुनेंगे |

Screenshot 1148

STEP 22:- आपको दिखाया जाएगा कि आपको कौन से दस्तावेज जमा करने हैं| अब आपको सभी दस्तावेजों को एक पीडीएफ फॉर्म में अपलोड करना होगा, जिसका size 1 MB से कम होना चाहिए और फिर अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Screenshot 1152

STEP 23:- अब आपको एक Grevience ID दी जाएगी और आपको इसे अपने पास रखना होगा | ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार Print Application Form पर क्लिक करना होगा |

Screenshot 1150

STEP 24 :- इस आवेदन पत्र का प्रिंट लेने के बाद, अपने नजदीकी ब्लॉक में संपर्क करें और अपने आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए CO (Commanding Officer) को यह प्रिंट दें।

Bihar Parimarjan Status Kaise Check Kare

  • किसी भी जमीन के डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किये गए परिमार्जिन पोर्टल Click Here पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी दर्ज करके Track Status पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने स्क्रीन पर आपके एप्लीकेशन की स्थति नजर आ जाएगी

Frequently Asked Questions FAQ

Que 1. क्या यह जरूरी है कि इसके लिए केवल जमीन के मालिक को ही आवेदन करना होगा?

Ans:- नहीं यह जरूरी नहीं है। कोई भी अपनी ओर से आवेदन कर सकता है |

Que 2. यदि संभव हो तो क्या हम इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं?

Ans:- यह एक ऑनलाइन योजना है इसलिए आप इस योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन नहीं कर सकते |

Que 3. क्या मैं इसके माध्यम से भूमि विवादों को हल कर सकता हूं?

Ans:-  हां, आप अपनी जमीन से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझा सकते हैं |

Que 4. मुझे ऑफिस में अधिकारियों को कितना पैसा देना है?

Ans:- यह अधिकारी पर निर्भर करता है कि वह पैसे लेने वाला है या नहीं | आम तौर पर आगे बढ़ने के लिए वह 500 से 600 रुपये ले सकता है |

Que 5. मेरे पास बिहार में 5 भूमि हैं, तो क्या मैं योजना के माध्यम से सभी सुधारों को सुधार सकता हूं?

Ans:- हां आप इस योजना के माध्यम से सभी सुधार कर सकते हैं |

इसी तरीके से आपको Bihar Bhumi Sudhar & Correction Jamabandi, Khatiyan apply करना है। हमने स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताया है  Bihar Bhumi Sudhar & Correction Jamabandi, Khatiyan  के लिए आवेदन कैसे  दे सकें। आशा है आप को इस आर्टिकल से काफी मदद मिली To Guys Comment And Share karna Na bhule

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button