HeadlinesHindi News

BJP की सरकार बन सकती है? ज्यादा समय लेकर 2 तरीके से चंपई के साथ हो सकता है खेल Jharkhand political crisis can bjp make government jmm mla number game Champai soren helobaba.com

झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच राज्य में सत्तापक्ष के विधायकों को सुरक्षित करने की कवायद तेज हो गयी है. चंपई ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेजा है. इस तरह की हलचल से सवाल उठ रहे हैं कि क्या झारखंड में ‘कुछ भी’ हो सकता है या कहे कि विपक्षी दल बीजेपी कोई ‘खेला’ कर सकती है.

तो क्या वाकई में बीजेपी ‘खेला’ कर सकती है?

झारखंड में बीजेपी सरकार बना सकती है या नहीं इसे समझने से पहले राज्य का चुनावी गणित समझना होगा.

झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं यानी बहुमत साबित करने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 41 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा.

किस पार्टी के पास कितने विधायक हैं:

महागठबंधन सरकार के पास 49 विधायक (हालांकि फिलहाल चंपई ने समर्थन करने वाले 43 विधायकों की ही गिनती करवाई है.)

  • JMM: 29 विधायक

  • कांग्रेस: ​​17 विधायक

  • एनसीपी: 1 विधायक

  • सीपीआई (एमएल): 1 विधायक

  • आरजेडी: 1 विधायक

विपक्षी दलों के पास 31 विधायक

यह कानून कहता है कि कोई पार्टी तब तक विभाजित नहीं हो सकती और न ही राजनीतिक गठबंधन से बाहर निकल सकती है जब तक कि उसके निर्वाचित विधायकों में से कम से कम 2/3 इस फैसले के पक्ष में न हों.

इसके अनुसार बीजेपी को जेएमएम के दो-तिहाई यानी कम से कम 20 विधायक या कांग्रेस के दो-तिहाई यानी कम से कम 12 विधायक तोड़ने होंगे. जो फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है.

तो… इसकी ज्यादा संभावना है कि ये बहुत मुश्किल काम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button