HeadlinesHindi News

Congress: “पार्टी के अकाउंट सीज किए गये”, कांग्रेस का आरोप- IT मांग रही 210 करोड़ रुपये helobaba.com

कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों सील किया गया?

कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों सील किया गया. इस पर अजय माकन ने कहा कि इसके कारण बहुत ही हास्यास्पद हैं.

1. हमें 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट्स जमा करने थे, लेकिन हमें कुछ देर हो गई. इस वजह से हमारे खातों को सील कर दिया गया.

2. 2018-19 चुनाव का वक्त था, जिसमें कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. इसमें हमारे MLAs और MPs ने सिर्फ 14 लाख 40 हजार रुपए कैश में मा किए थे, जो उनका वेतन था. इस वजह से कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगी दी गई

‘अन्याय व तानाशाही के खिलाफ पुरजोर तरह से लड़ेंगे’

कांग्रेस के अकाउंट सीज करने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – के Accounts Frozen कर दिए है. ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है.”

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे ! हम न्यायपालिका से अपील करते हैं, कि इस देश में Multi-Party System को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें. हम सडकों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के खिलाफ पुरजोर तरह से लड़ेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button