HeadlinesHindi News
hema malini performs ramayan at ayodhya before inauguration see Photos helobaba.com
अयोध्या(Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस बीच एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने अयोध्या में रामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित एक बैले में भाग लिया, जहां उन्होंने बुधवार,17 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या में ‘रामायण’ पर डांस ड्रामा परफॉर्म किया. इस शानदार परफॉर्मेंस में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था.