HeadlinesHindi News

INDIA गठबंधन को झटका, NDA का क्या है प्लान? Shock to INDIA alliance, what is NDA’s plan? helobaba.com

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने INDIA गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “INDI गठबंधन को एक और जख्म. अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा कर दी है कि पंजाब की 13 सीटें और चंडीगढ़ की सीट पर AAP अकेली लड़ेगी. इसका मतलब INDI गठबंधन वहां पर चुनाव नहीं लड़ेगा. INDI गठबंधन का ये ढांचा लगातार गिरते जा रहा है. INDI गठबंधन का यही ढांचा है ‘नो मिशन नो विजन’ सिर्फ कमीशन, भ्रष्टाचार.”

भले ही बीजेपी INDIA गठबंधन को लेकर निशाना साध रही, लेकिन पंजाब में उसके लिए भी चुनौती बड़ी है. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं मानी जा रही है.

अमित शाह ने साफ किया कि अकाली दल पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. बातचीत चल रही है. लेकिन हालात, समीकरण और बीजेपी के कुछ क्षेत्रीय नेता इसके हक में नहीं दिख रहे हैं.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी. अकाली-बीजेपी गंठबंधन को 4 और AAP को सिर्फ 1 सीट मिली थी. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में अकाली दल को 4 और बीजेपी को 2 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस ने 3 और AAP ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया था.

इंडिया टुडे ग्रुप के मूड ऑफ द नेशन पोल के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पांच-पांच सीटें जीतने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी को दो सीटें मिलने की उम्मीद है.

द मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, AAP को 27 फीसदी वोट शेयर, कांग्रेस को 38 फीसदी, बीजेपी को 17 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल को 14 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button