HeadlinesHindi News

Innova को टक्कर देगी Kia की ये लग्जरी 7 सीटर, लुक से लेकर फीचर्स और मजबूती में भी है ए-क्लास helobaba.com

Follow Us On

googlenews

Kia कंपनी भारतीय मार्केट में पिछले दशक में काफी लोकप्रिय साबित हुई है। इस कंपनी ने अबतक लगभग हर सेगमेंट में अपनी बेहतरीन गाड़ियों को पेश कर ग्राहकों के दिल पर खूब राज किया है। Kia की सभी गाड़ियों को ग्राहक काफी पसंद करते हैं।।

IMG 20240224 WA00041
सतना टाइम्स डॉट इन

ऐसी ही एक कार है Kia Carnival Limousine, जो लुक से लेकर फीचर्स तक में ग्राहकों की बेहद पसंदीदा कार रही है। इसके साथ ही मजबूती के मामले में भी ये कार मार्केट में मौजूद कई गाड़ियों की तुलना में बेहतर विकल्प है। तो आइए जानते हैं Kia Carnival Limousine के बारे में –

Kia Carnival Limousine के धांसू फीचर्स

बता दें कि Kia Carnival Limousine एक से बढ़कर एक धांसू और शानदार फीचर्स से लैस है। इस कार में आपको छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट चेतावनी, दरवाजा अजर चेतावनी, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, ईबीडी, चेक वार्निंग, क्रैश सेंसर, रियर कैमरा और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फीचर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Kia Carnival Limousine का पावरफुल इंजन

ग्राहकों के बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए Kia Carnival Limousine में 2199 सीसी का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 197.26 बीएचपी की प्रभावशाली अधिकतम शक्ति और 440 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करने की क्षमता रखता है। वहीं इसके इ्ंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिलता है।

Kia Carnival Limousine का शानदार माइलेज

बता दें कि Kia Carnival Limousine में आपको 14.11 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। बता दें कि इस माइलेज का दावा खुद ARAI ने किया है।

Kia Carnival Limousine की कीमत

कीमत की बात करें तो Kia Carnival Limousine को भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा 33 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button