HeadlinesHindi News

IPL 2024 का शेड्यूल जारी, 22 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट- CSK और RCB के बीच पहला मैच IPL 2024 schedule released, tournament will start from March 22 helobaba.com

IPL के पहले 21 मुकाबले 17 दिनों में 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. इस दौरान चार डबल हेडर यानी की चार दिन दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे. सीजन के इस पहले चरण में दिल्ली में कोई मैच नहीं होगा और दिल्ली कैपिटल्स अपने दो घरेलू मैच वाइजैग यानी विशाखापट्टनम में खेलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद BCCI शेष कार्यक्रम की घोषणा करेगा.

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च रात आठ बजे शुरू होगा. बाकी के मैच दोपहर 3.30 बजे या शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे.

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “एक बार 18वीं लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद, बोर्ड पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम से संबंधित किसी भी मुद्दे की समीक्षा करेगा और उसका समाधान करेगा. चुनाव के तारीखों को ध्यान में रखते हुए, इसके बाद बीसीसीआई बचे हुए सीजन के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा.”

23 मार्च को पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा. दोपहर में पंजाब की भिड़ंत दिल्ली से होगी तो वहीं शाम में कोलकाता और हैदराबाद आमने-सामने होंगे. डबल हेडर का शेड्यूल इस तरह है:

  • पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 23 मार्च

  • कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 23 मार्च

  • राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च

  • गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च

  • गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च

  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च

  • मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल

  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 7 अप्रैल

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी IPL 2024 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी टीम गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए भी एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि शमी के बाएं टखने में चोट लगी हुई है. शमी सर्जरी कराने के लिए ब्रिटेन जाएंगे.

पिछली बार चेन्नई बनी थी चैंपियन

IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने फाइनल में हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. धोनी की कप्तानी में CSK ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button