HeadlinesHindi News

Maihar News :जन समस्या समाधान समिति के तत्वाधान में हाठ ठेला वालों ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन helobaba.com

Follow Us On

googlenews

Maihar News :मैहर में विगत कुछ दिनों से चल रहे अतिक्रमण से परेशान होकर हाथ ठेला फुटपाथियों के द्बारा जन समस्या समाधान समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय (abhishek pandey) के नेतृत्व में मैहर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया,धरना प्रदर्शन के बाद  ज्ञापन कलेकटर प्रतिनिधि को सौपा गया जिसमें आश्वासन दिया गया। हाठ ठेला वालों की मांग है कि उनका अधिकार और रोजगार को खतम न किया जाए और लोगों को एक समुचित जगह दिया जाए जिससे उनका रोजगार और परिवार का पालन पोषण किया जा सके।

Maihar News :जन समस्या समाधान समिति के तत्वाधान में हाठ ठेला वालों ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

हाथ ठेला वालों का कहना है कि हमारे पूर्वज भी इसी तहर हाथ चलित ठेला पर व्यापार करते रहे है और इसके अलावा कोई कमाई का जरिया नहीं है। कच्चा माल का व्यापार करने से कभी हानि का भी सामना करना पड़ जाता है। हम व्यापारी कच्चा माल का व्यापार कर रहे किंतु नगर पालिका की कार्यवाही से ठेला नहीं लगा पा रहे है जिसके कारण परिवार के सामने भूखा मरने की नौबत तक आ रही है।

हाथ ठेला ने वालों ने बताया है कि हमे शासन से किसी प्रकार की सहायता नही मिलती है न ही किसाी योजना का लाभ मिल रहा है । मैहर में अतिक्रमण के नाम पर नादिरशाही चल रही है जब कि बड़े शहरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर आदि शहरों की सड़को में हाथ ठेला वाले व्यापार कर रहे है। अगर हम लोगों की फरियाद शीघ्र नहीं सुनी गई तो मजबूर होकर अनशन के लिए बाध्य होगें।

हाथ ठेला वालों के द्बारा धरना प्रदर्शन कलेक्टर में किया गया जहां पर कलेक्टर प्रतिनिधि ने आकर ज्ञापन लिया और हाथ ठेला वालों को समझाइश दी गई कि जहां पर आवागमन प्रभावित होता है वहां पर गोमती और ठेला न लगाएं। प्रशासन द्बारा प्रारंभ में चल रहे रोजगार को ध्यान में रखने का आश्वासन दिया गया और धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button