HeadlinesHindi News

Satna :बिजली तार चोरी मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, तीन लाख रुपये के चोरी का सामान बरामद helobaba.com

Follow Us On

googlenews

सतना,मध्यप्रदेश।। नागौद थाना अन्तर्गत पोंडी चौकी पुलिस ने बुधवार रात को पोंडी से सतना मार्ग पर 5 किलोमीटर क्षेत्र में 11 केवी की चालू लाइन से 12 खम्हो से तार अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए थे। जिसको लेकर दिनाँक 25/01/24 को फरियादी कनिष्ट अभियंता ग्रामीण दो म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि. सतना (हाकिम सिंह जे.ई.) के द्वारा दिनांक 24.01.2024 व 25.01.2024 की दर्म्यानी रात्रि अज्ञात आरोपी के द्वारा मप्रपूर्वक्षेविविकलि, वितरण केन्द्र सतना ग्रामीण-2 अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र पोण्डी से निकलने वाले 11 केव्ही जिग्नहट फीडर की ग्राम पोण्डी शासकीय प्राथमिक स्कूल से पतौरा बग्ला तक 11 केव्ही लाइन के 14 पोल (14) स्पान लगभग 2 किमी. की विद्युत तार कीमती लगभग 2,90,000 (दो लाख नब्बे हजार रुपये) को काटकर चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना नागौद में अपराध क्रमांक 41/24 धारा 136 विद्युत अधिनियम की कायमी कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल- मशरुका के संबंध में सरगर्मी से पता तलास हेतु त्वरित टीम रवाना कर पता तलास की गई है ।

Satna :बिजली तार चोरी मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, तीन लाख रुपये के चोरी का सामान बरामद
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

पता तलास दौरान इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिथौराबाद का असिम उर्फ छोटा पटेल तार चोरी करने का आदी है जिसे तस्दीक किये जाने हेतु दस्तयाब कर सरगर्मी से पूछताँछ की गई पूछताँछ पर संखू कोल पिता कन्छेदी कोल उम्र 28 वर्ष निवासी अतरवेदिया एवं नन्दू कोल पिता पुरुषोत्तम कोल उम्र 28 वर्ष निवासी पिथौराबाद थाना नागौद , सुमित सेन पिता ओम प्रकार सेन उम्र 20 वर्ष निवासी पिथौराबाद , सतेन्द्र उर्फ सत्तू कुशवाहा निवासी कुन्दहरी थाना उचेहरा के द्वारा चोरी की गई बिद्युत के तार बिक्री करने हेतु लाने पर खरीदना बताया ।

आरोपी असिम उर्फ छोटा पटेल पिता रामाधार सिंह पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी पिथौराबाद का यह कृत्य धारा 413 भादवि का पाये जाने पर मामले में इजाफा कर आऱोपीगण असिम उर्फ छोटा पटेल पिता रामाधार सिंह पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी पिथौराबाद, संखू कोल पिता कन्छेदी कोल उम्र 28 वर्ष निवासी अतरवेदिया एवं नन्दू कोल पिता पुरुषोत्तम कोल उम्र 28 वर्ष निवासी पिथौराबाद थाना नागौद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है । मामले के अन्य आरोपी सुमित सेन पिता ओम प्रकार सेन उम्र 20 वर्ष निवासी पिथौराबाद एवं सतेन्द्र उर्फ सत्तू कुशवाहा निवासी कुन्दहरी थाना उचेहरा का फरार है जिनकी पता तलास जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी 
• आऱोपीगण असिम उर्फ छोटा पटेल पिता रामाधार सिंह पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी पिथौराबाद,
• संखू कोल पिता कन्छेदी कोल उम्र 28 वर्ष निवासी अतरवेदिया एवं
• नन्दू कोल पिता पुरुषोत्तम कोल उम्र 28 वर्ष निवासी पिथौराबाद थाना नागौद
जप्त सामग्री –
• 11 केव्ही लाइन के 14 पोल (14) स्पान लगभग 2 किमी. की विद्युत तार कीमती लगभग 2,90,000 (दो लाख नब्बे हजार रुपये)

सराहनीय भूमिका- सहा.उप निरी.अरुण त्रिपाठी ( चौंकी प्रभारी पोंडी ), प्रआर. पंकज मिश्रा,आर क्रान्ति मिश्रा , कमलेन्द्र सिंह, सैनिक मोतीलाल कोल एवं थाना स्टाफ की रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button