Satna News :मंडल की परीक्षाओं में केवल कलेक्टर प्रतिनिधि को रहेगी मोबाइल की छूट helobaba.com
सतना, मध्यप्रदेश।। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में इस बार प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक-एक कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त होंगे। यह प्रतिनिधि मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर प्रतिदिन पेपर निकालने, सेंटर पहुंचने और परीक्षा शुरू होने तक की लाइव रिपोर्टिंग करेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर इन कलेक्टर प्रतिनिधियों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति या अधिकारी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
प्रतिनिधि यह भी रिपोर्टिंग करेंगे कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल नहीं है। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी रहेंगे।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षायें अत्यंत सुचिता का महत्वपूर्ण कार्य है। परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने की अफवाह कभी सच साबित नहीं होती है। जांच के दौरान हमेशा ही परीक्षा के प्रश्न पत्र और अफवाह के रियूमरी प्रश्न पत्र अलग-अलग पाये जाते हैं।
लेकिन प्रश्न पत्र आउट होने की अफवाह परीक्षार्थियों पर बहुत बुरा असर डालती है। फलस्वरुप परीक्षा का रिजल्ट बेहद खराब होता है। कलेक्टर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं की एक महीने की अवधि में पूर्णतया सजगता और सतर्कता से मंडल के निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।