HeadlinesHindi News

Satna News :रामवन के बसंतोत्सव पांच दिवसीय मेले की तैयारियां जोरो पर, इस दिन से मेले की होगी शुरुआत, मेले में ये रहेगा खास helobaba.com

Follow Us On

googlenews

सतना,मध्यप्रदेश ( Satna News )।। बसंत पंचमी के अवसर पर सतना जिले के रामपुर बघेलान विकासखंड के रामवन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पांच दिवसीय बसंतोत्सव मेले की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

Satna News :रामवन के बसंतोत्सव पांच दिवसीय मेले की तैयारियां जोरो पर, इस दिन से मेले की होगी शुरुआत, मेले में ये रहेगा खास
सतना टाइम्स डॉट इन

ग्राम पंचायत मतहा के अंतर्गत आयोजित होने वाले मेले में आयोजन की व्यवस्थाओं के लिये अनुविभागीय अधिकारी रामपुर बघेलान आरएन खरे की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं आयोजकगणों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेला अधिकारी तहसीलदार रामपुर बघेलान को बनाया गया है। जिला जनसंपर्क अधिकारी सतना के निर्देशन में मेले के प्रचार-प्रसार हेतु सभी समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक चैनल के प्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को मिलाकर मेला प्रचार समिति गठित की गई है।

Satna News :रामवन के बसंतोत्सव पांच दिवसीय मेले की तैयारियां जोरो पर, इस दिन से मेले की होगी शुरुआत, मेले में ये रहेगा खास
सतना टाइम्स डॉट इन

जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन (ramvan) में बसंत पंचमी (basant panchmi ) का पांच दिवसीय मेला 14 फरवरी से प्रारंभ होगा और 18 फरवरी तक अनवरत चलेगा। पांच दिवसीय ग्रामीण क्षेत्र के इस बहुप्रतीक्षित मेले में दूर-दराज के व्यापारीगण रामवन आकर अपनी दुकाने और स्टाल लगाते हैं। अब तक लगभग 550 व्यापारी, दुकानदारों ने अपने स्टाल बुक किये हैं। इसके अलावा मेले की रौनक बढ़ाने मनोरंजन के विविध आइटम, झूले, सर्कस, खेल-तमाशे के प्रदर्शन स्टाल सजने शुरु हो गये हैं। ग्राम पंचायत मतहा (gram panchayat) की सरपंच श्रीमती मनीषा अनंत प्रताप सिंह ने बताया कि गत वर्षों की तरह ग्रामीण मेले में कबड्डी की स्पर्धा का भी आयोजन किया जायेगा। कबड्डी स्पर्धा निःशुल्क रहेगी तथा पहले आओ-पहले पाओ आधार पर कबड्डी टीमों का पंजीयन किया जायेगा।

Satna News :रामवन के बसंतोत्सव पांच दिवसीय मेले की तैयारियां जोरो पर, इस दिन से मेले की होगी शुरुआत, मेले में ये रहेगा खास
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

बसंत मेला आयोजन समिति ने कबड्डी स्पर्धा के विधिवत संचालन के लिये जिला खेल अधिकारी सतना को शामिल कर क्रीडा समिति बनाई है। कबड्डी की विजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद, उप विजेता टीम को 5100 रुपये नकद और खिलाड़ियों को पारितोषिक भी प्रदान किये जायेंगे। पांच दिवसीय बसंतोत्सव मेले में विधायक श्री विक्रम सिंह के प्रयास से संस्कृति विभाग के लोक कलाकारों को प्रस्तुतियों के लिये आमंत्रित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button