HeadlinesHindi News

SGSITS College: सीनियर छात्रों ने जूनियर के सिर पर मारी शराब की बोतल, गंभीर घायल helobaba.com

Follow Us On

googlenews

कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान हुई कहासुनी मारपीट तक पहुंची। पुलिस ने पूछताछ के लिए छात्रों को पकड़ा। बोतल मारने वाले फरार।

इंदौर के SGSITS कॉलेज (श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस) में छात्रों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक छात्र को गंभीर चोट लगी और कई अन्य छात्र भी घायल हो गए। सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हुई। घटना के बाद तुकोगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया।

marapata ma ghayal haaa chhatara oura hagama ka thashaya 1708758383
कॉलेज में प्रोग्राम चल रहे हैं। शुक्रवार रात में कॉलेज के बाहर चाय की दुकान पर इंजीनियरिंग के छात्रों के बीच बातचीत में तनातनी हुई। इसके बाद सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को पीट दिया। सेकेंड ईयर के छात्र प्रियांशु राठौर की आंख में गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है कि सीनियर छात्र ने प्रियांशु के सिर पर शराब की बोतल मार दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी छात्र भाग गए। कुछ को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई है।

फैकल्टी के सामने हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि जब मारपीट हुई तब वहां पर कॉलेज की कई फैकल्टी भी मौजूद थी। उनके सामने ही हंगामा चलता रहा। देर रात तक छात्र एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे और झगड़ते रहे। इस दौरान कई छात्रों ने गाली गलौच की और एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button