Shoaib Malik marries Pakistani actress Sana Javed rumours of separation with Sania Mirza news helobaba.com
दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik Wedding) ने भारतीय टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली है. शोएब मलिक ने शनिवार यानी 20 जनवरी को सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट कर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
शोएब ने कैप्शन में लिखा-“वी हैव क्रिएटेड यू पेयर्स.” ये कुरान शरीफ की आयत हैं. जिसका मतलब होता है कि जोड़े तो अल्लाह यानी भगवान बनाते हैं.
इससे पहले 17 जनवरी को ही, सानिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिपटिक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद ही, पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ उनके तलाक की अटकलों को हवा मिल गई थी.
उनकी पोस्ट के मतलब था ” शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगा. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं. बुद्धिमानी से चुनें.”
हालांकि, सानिया और शोएब का तलाक हुआ है या नहीं, ये कंफर्म नहीं हुआ है.
सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्हें टीवी शो “खानी, मुश्त-ए-खाक, रुसवाई” बेहद पसंद की गई थीं. वहीं, फिल्म “रोमियो वेड्स हीर” में वे लीड रोल निभा चुकी हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सना जावेद की पहली शादी सिंगर उमर जसवाल से हुई थी. दोनों ने 2020 में शादी की और पिछले साल नवंबर में अलग हो गए.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)