HeadlinesHindi News
Sonam Kapoor Photoshoot: नए लुक में नजर आईं सोनम कपूर, बेटे वायु के जन्म को लेकर कही ये बात | Photos helobaba.com
हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को हमेशा से फैशन आइकन के रूप में पहचाना जाता है. सोनम ने अपनी हालिया फोटोशूट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि “मेरे बेटे वायु कपूर आहूजा (Vayu Kapoor Ahuja) के जन्म के बाद, फिर से पहले जैसा महसूस करने में मुझे 16 महीने का वक्त लग गया. बिना किसी क्रैश डाइट और वर्कआउट के अपने और अपने बच्चे की देखभाल करती आ रही हूं. फिर भी मै वहां नहीं पहुंचीं हूं, जहां पहुंचना चाहती हूं. मैं अपने शरीर की शुक्रगुजार हूं कि इसने मेरा साथ दिया.”