HeadlinesHindi News

Tesla शोरूम के मालिक ने नहीं किया राम नाम का लाइटशो, दावा भ्रामक Tesla showroom owner did not do lightshow in the name of Ram, claim misleading helobaba.com

सच्चाई क्या है?: यह दावा भ्रामक है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? : Google पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च करने पर, हमें 14 जनवरी को समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक रणनीतिक रूप से ‘राम’ नाम के आकार में खड़ी की गई 150 से ज्यादा कारों ने अमेरिका के मैरीलैंड में एक लाइट शो आयोजित किया था और इसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) द्वारा किया गया था.

VHPA का बयान: हमने संगठन की आधिकारिक वेबसाइट चेक की और इसके महासचिव अमिताभ मित्तल से संपर्क किया.

  • उन्होंने इस वायरल दावे को गलत बताया कि टेस्ला शोरूम के मालिक इस कार्यक्रम की व्यवस्था कर रहे हैं.

  • मित्तल ने कहा, “वीएचपीए के मैरीलैंड डीसी चैप्टर के स्वयंसेवकों ने 250 से ज्यादा टेस्ला के गाड़ी मालिकों की मदद के साथ इस आयोजन की व्यवस्था की थी. हमने पूरे अमेरिका में 21 राज्यों और 41 शहरों में रैलियां और 60 से अधिक कार रैलियां आयोजित कीं.”

  • उन्होंने हमें VHPA के आधिकारिक चैनल से शेयर किए गए वीडियो का यूट्यूब लिंक भी भेजा और क्लिप वायरल वीडियो से मेल खाता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button