Today’s Latest News, 20 January 2024, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें| दिल्ली में कोहरे से विजिबिलिटी कम, कई फ्लाइट-ट्रेनें लेट helobaba.com
Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.
i
उत्तर प्रदेश: अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले तैयारियां जोरों पर हैं.
आगरा में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, 4 की मौत- 2 घायल
आगरा (यूपी): सूरज राय (डीसीपी सिटी) ने कहा, “ताजगंज थाना क्षेत्र में एक अर्टिगा गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल गाड़ी को रेस्क्यू किया. गाड़ी के अंदर 6 लोग सवार थे जिसमें 4 की मृत्यु हो गई और घायल 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हैदराबाद से कारसेवकपुरम पहुंचा 1265 किलो लड्डू प्रसाद
अयोध्या, यूपी: 1265 किलो लड्डू प्रसाद हैदराबाद से कारसेवकपुरम पहुंचा. इन लड्डुओं को तैयार करने वाले श्री राम कैटरिंग सर्विसेज के एन नागभूषणम रेड्डी ने कहा, “भगवान ने मेरे व्यवसाय और मेरे परिवार को आशीर्वाद दिया है. मैंने जीवित रहने तक प्रत्येक दिन के लिए 1 किलो लडडू तैयार करने का संकल्प लिया था. मैं फूड सर्टिफिकेट भी लेकर आया हूं. ये लड्डू एक महीने तक चल सकते हैं. 25 लोगों ने 3 दिन तक लड्डू तैयार किए हैं.”
असम: कामरूप में शीतलहर और कोहरा जारी है. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई.
Published: 20 Jan 2024, 8:04 AM IST